छत्तीसगढ़: होटल एंड रेस्टोरेंट संघ के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने जब सीएम को दी जानकारी, कि विदेशी पर्यटकों ने भी लिया बोरे बासी का आनंद, गदगद हो गए मुख्यमंत्री

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना की घोषणा की। इस दौरान इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रियों और विधायकों ने मजदूरों के साथ बोरे-बासी खाया । छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए होटलों में बासी खिलाने की जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए होटलों में बासी खिलाने की शुरुआत करने की जानकारी दी साथ ही बस्तर के शिल्पकारो द्वारा निर्मित नंदी की प्रतिमा भेंट किया ,इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की यह मजदूर दिवस खास हो गया है। मैंने आह्वान किया था बोरे-बासी खाने के लिए। इसके बारे में लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि देश-विदेश में भी लोग आज बोरे-बासी खा रहे हैं। बड़े-बड़े होटलों में आज बोरे-बासी परोसा गया है। एक होटल संचालक ने तो बताया कि उन्होंने विदेशी पर्यटक को भी बोरे-बासी परोसा है। आज इस छत्तीसगढ़ी व्यंजन की प्रसिद्धि से वे बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।