बिलासपुर : कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत में ट्रेक्टर ट्रेलर के ड्राइवर से लूट की कोशिश की और ड्राइवर के पास स्र्पये नहीं मिलने के कारण पर बाइक सवार युवकों ने उन्हें चाकू मार दिया। घायल ड्राइवर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बता दे की रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागांव में रहने वाले यह जितेंद्र साहू ट्रांसपोर्टर हैं। जिनकी कंपनी में उसने भाई शितेंद्र साहू का ट्रेलर भी चलता रहता है। रविवार को ट्रेलर का ड्राइवर मकसुदन सिंह निवासी बिरगांव मध्य प्रदेश कोयला लेकर कुसमुंडा से रायपुर जा रहा था। रात होने पर ड्राइवर ने गतौरी स्थित राम-रहीम ढाबे से पास ट्रेलर रोककर आराम किया। सुबह पांच बजे वे गतौरी के वृंदावन आवासीय परिसर के पास ट्रेलर लेकर गए।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 के वाहन से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आवासीय परिसर के सामने वाहन खड़ाकर शौच के लिए चले गए। लौटते समय दो बाइक में सवार चार युवकों ने ड्राइवर को रोककर स्र्पये की मांग की। मकसुदन ने स्र्पये होने से इन्कार किया। इस पर युवकों ने ड्राइवर से मारपीट की। इसी बीच एक युवक ने ड्राइवर को चाकू मार दिया। पेट में चाकू लगने से ड्राइवर लहूलुहान होकर गिर गए।




