दुर्ग 05 अप्रैल 2022/समाज कल्याण विभाग दुर्ग में श्री दोनर प्रसाद ठाकुर प्रभारी उपसंचालक के रूप में कार्यरत थे। जिसकी पदस्थापन गरियाबंद में किया गया है।
प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से कार्यालय के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रशासनिक प्रभार वर्तमान में श्री कमलेश कुमार पटेल परिवीक्षा अधिकारी, समाज कल्याण विभाग दुर्ग को सौंपा गया है।





