कुम्हारी में नवमीं के छात्रों को मिली साईकिल खुशी से खिल उठे चहरे
कुम्हारी ।
कुम्हारी स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के कक्षा नवमीं की 93 छात्राओं को सोमवार को सरस्वती निशुल्क साईकिल योजना के अंतर्गत साईकिल का वितरण किया गया।
जिनमें नगर के पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर व शाला प्राचार्य लता रघुकुमार ने छात्राओं को बधाई दी।
और उन्होंने अधिक परिश्रम करने और अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उचित स्थान और पद प्राप्त करने हेतु प्रेरित तथा प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष के.रवि कुमार, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद ओम नारायण वर्मा, पार्षद मनहरण यादव, प्रमोद सिंह राजपूत , भोला साहू , कुंदन यादव , निलेश देवांगन , प्राचार्या लता रघुकुमार तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।





