ट्रक से 252 पेटी बियर, 263 पेटी व्हीस्की बरामद।
एमसीबी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए जिले में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है तथा जिला प्रशासन द्वारा निरंतर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।दिनांक 26.10.2023 को भी वाहनो की सघन चेकिंग की जा रही थी।इस बीच खड़गवां पुलिस ने वाहनों की जाँच के दौरान वाहन क्रमांक CG10BN5974 के चालक रामऔतार ध्रुव आत्मज हीराराम ध्रुव उम्र 25 वर्ष सा. देवकिरारी बिलासपुर के कब्जे से ट्रक में मौजूद 252 पेटी बियर, 263 पेटी व्हीस्की कीमत लगभग 3128520 /- रु की शराब जप्त की है।
उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एफएसटी / एसएसटी खडगवां पुलिस एवं आबकारी पुलिस के द्वारा यह संयुक्त कार्यवाही की गई है।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षको को चुनाव आचार संहिता के दौरान थाना क्षेत्रों में सघन जांच हेतु बेरियर लगाकर अवैध गांजा, शराब एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेंकिंग कर विधिवत कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था,जिस संबंध मे पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी के आदेशित करने पर व अति० पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना खड़गवां क्षेत्र के बेरियरो मे एफएसटी / एसएसटी टीम का बल लगाया गया है।दिनांक 26.10.2023 को वाहनो की सघन चेकिंग के दौरान जरौधा बेरियर में वाहन क. CG10 BN 5974 को एफएसटी / एसएसटी टीम के द्वारा रोककर चेक करने पर ट्रक में भारी मात्रा मे शराब मिली। गाड़ी के मूल दस्तावेज एवं गाड़ी मे लोड शराब के बारे मे चालक से पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम रामऔतार ध्रुव पता देव किरारी बिलासपुर का रहने वाला बताया, जिससे शराब का दस्तावेज चेक करने पर पाया गया कि वाहन चालक द्वारा वाहन को छत्तीसगढ बेवरेज
कार्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर से शराब लेकर कटघोरा, मोरगा, तारा, प्रेमनगर, रामानुजनगर में जाना था,जो निर्धारित मार्ग से न आकर रतनपुर, मरवाही तरफ से जरौधा बेरियर आ गया।जिससे आबकारी विभाग को सूचित करने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैकरा के द्वारा मौके मे उपस्थित होकर जप्ती कार्यवाही कर जांच की जा रही है।जांच के दौरान वाहन क्रमांक CG10 BN 5974 मे मौजूद 252 पेटी बियर, 263 पेटी व्हीस्की कीमत लगभग 3128520/- रु का शराब जप्त किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज, थाना प्रभारी रामनयन गुप्ता, सहायक उप निरी. सुखलाल खलखो, एफएसटी टीम के राम कुमार लकड़ा,एसएसटी टीम के विजय कुमार, प्र.आर.भगत सिंह, एवं आबकारी विभाग की सहायक जिला अधिकारी शशिकला पैकरा व उनकी टीम उपस्थित रही