सोने के आभूषण सहित 35 हजार जब्त, चोर गिरफ्तार

रायपुर : पीड़िता शमा परवीन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नेहरू नगर काॅलोनी में रहती है। प्रार्थिया रात्रि परिवार सहित घर में सोयी थी। इसी दौरान प्रातः 4.से 5 बजे के दरम्यानी अचानक प्रार्थिया की नींद खुली, उठ कर देखी तो आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था तथा उसमें रखी नगदी रकम, सोने का मंगलसूत्र, सोने का कान का टाॅप्स तथा 01 नग की-पैड मोबाईल फोन नही था।

कोई अज्ञात चोर रात्रि में पीड़िता के घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 305/22 धारा 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित परिवार के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त बैजनाथपारा निवासी मोह. हासिम को पकड़कर कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर मोह. हासिम द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी मोह. हासिम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम, सोने का मंगलसूत्र एवं सोने की कान की बाली जुमला कीमती लगभग 35 हजार रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

आरोपी गिरफ्तार – मोह. हासिम (22 वर्ष) पिता अब्दुल लतीफ बैजनाथपारा थाना कोतवाली रायपुर निवासी 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।