3 शिक्षक गिरफ्तार, स्कूली छात्राओं से करवाता था गंदा काम, छात्राओं ने बताया राज़

महासमुंद : पुलिस ने 3 शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। स्कूली छात्राओं से अश्लील (गन्दी) बातें करने वाले 3 शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन शिक्षकों के खिलाफ पालकों (parents) ने कोमाखान थाने में शिकायत (Complaint) दर्ज की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शिक्षकों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है। 3 शिक्षकों में से एक प्राथमिक शाला व दो माध्यमिक शाला के शिक्षक हैं।

छात्राओं ने तीन शिक्षकों पर अश्लील वीडियो दिखाने और बैड टच करने व अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए अपने पालकों (parents) से शिकायत की थी। पालकों (parents) की शिकायत पर पुलिस ने तीनों शिक्षक (1. आसकरन साहू 2. महेन्द्र बघेल 3.मनोज चन्द्राकर) पर धारा 354, 292, 34 भादवि, 67 आईटी एक्ट, पास्को एक्ट की धारा 8, 10 एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2), (वी ए) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

स्कूली छात्राओं ने शिक्षकों के बारे में बताया – शिक्षक रोज शराब पीकर आते हैं। और हमारे साथ गाली गलौज करते हैं। और अपने बदन की मालिश करवाते हैं। हमको सामने बुलाकर अपने मोबाइल पर अश्लील (गन्दी) वीडियो दिखाते हैं। गांव वाले गरीब लोग है हमारा कुछ कर नहीं पाएंगे बोलकर धमकी देते हैं। और यही सब बात को सुनकर गांव वाले ने तत्काल शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना कोमाखान टुहलु चौकी प्रभारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।