गरियाबंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से प्रारम्भ हो गई है , नामंकन की ये प्रक्रिया 3 फरवरी तक चलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत जनपद सदस्य एवं पंच / सरपंच पद के लिये नाम निर्देशन पत्र लेने व जमा करने के लिये कार्यालय जनपद पंचायत के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर जोबा,कोचबाय, धवलपुरडीह तथा पीपरछेड़ी कला में नाम निर्देशन केंद्र निर्धारित किये गये है। ईन नामांकन केंद्रों पर फार्म लेने और जमा करने लोगों का तांता लगा हुआ है।
16 जनपद सदस्य पदों के विरुद्ध 71, जबकि 62 पदों के लिये 185 मैदान में

आज शनिवार 1 फरवरी तक गरियाबंद ब्लॉक के 16 जनपद सदस्य पदों के विरुद्ध 71 नामांकन पत्र दाखिल किये गये है, जबकि 62 सरपंच पद के लिये 185 लोगों ने ताल ठोक दी है। इसी तरह विकासखंड के 742 पंच पदों के विरुद्ध अब तक 836 नामांकन दाखिल किये गये है। ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि नाम निर्देशन की ये प्रक्रिया 03 फरवरी तक चलेगी। आज जनपद कार्यालय में काफ़ी गहमा गहमी का माहौल रहा है।
आपको बता दें कि चुनावी प्रक्रिया के तहत मंगलवार 04 फरवरी 2025 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 06 फरवरी तक अभ्यर्थिता ( नाम ) वापस ली जा सकेगी। ग्रामीण सत्ता के लिये मतदान 17 फरवरी को होगा।
मतदान पश्चात मतों की गणना, मतदान केंद्रों पर ही की जायेगी, जबकि निर्वाचन परिणामों की घोषणा 19 फरवरी 2025 को की जायेगी।