पहली से लेकर 8वीं के स्टूडेंट्स के खाते में डाले जाएंगे 1200 रुपय

भोपाल : MP के कई जिलों में अब यूनिफॉर्म की जगह बच्चों के खाते में राशि डालने की तैयारी चल रही है। हर एक छात्र के खाते में 1200 रुपए डाले जाएंगे। भोपाल सहित 13 जिलों ने प्रस्ताव राज्य शिक्षा केंद्र को भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद बच्चों के खाते में राशि डाल दी जाएगी। दो साल से कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म नहीं मिली है।

अब नई व्यवस्था के तहत भोपाल जिले के साथ 13 जिलों ने यूनिफॉर्म के लिए पैसे सीधे छात्र-छात्राओं के खातों में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य शिक्षा केंद्र को भेजा है। फिर वहां से पास होने के साथ ही राशि खाते में डाल दी जाएगी।

कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के छात्र छात्राओं को यह राशि दी जाएंगी। इस बार की 4 यूनिफॉर्म की 1200 रुपए की राशि बच्चों के खाते में सीधे भेजे जाएंगे। 2020-21 में यूनिफॉर्म समूहों के माध्यम से बांटी गई थी, जिससे कई छात्रों को गणवेश पहनने में ही नहीं आ पाई थी। बच्चों को छोटी-बड़ी यूनिफॉर्म पकड़ा दी गई थी। साथ ही गुणवत्ता पर भी सवाल उठे थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।