✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ मैनपुर संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट
गरियाबंद : जिला अंतर्गत मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र झरगांव तेतलपारा के कांवरिया संग भगवान श्री भोलेनाथ की जलाभिषेक के लिए निकले बाबा धाम श्रावण मास के महीने शुरू होते ही देश के कोने कोने से भगवान श्री भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जयकारा लगाते हुए रवाना शुरू हो जाता है।
ग्राम झरगांव तेतलपारा से कावरियों का जत्था बाबा गुप्तेश्वर नाथ धाम के लिए आज रवाना हुए कांवरिया संग में शामिल खीरसिंधु नागेश, प्रमिला नागेश, सत्यवान धुर्वा, माखनलाल नागेश, हेमचंद नागेश, डेविड यादव, दिलीप कुमार नागेश, देशबंधु नायक, थवीर यादव , मनोज कुमार यादव, तुलसी चक्रधारी, भुवेंद नागेश, है