होली के रंग में रंगे नगाड़े के धुन में थिरके मुख्यमंत्री श्री बघेल…देखें वीडियो

कोरोना के बाद इस बार होली को लेकर हर तरफ गजब का उत्साह सुनाई दे रही हर तरफ नंगाड़ों की थाप, मुख्यमंत्री भी नहीं रोक पाए स्वयं को  

संतोष देवांगन/रायपुर:  दो बार होली के रंग में कोरोना का साया रहा और कोरोना काल के बाद इस बार देश भर में हर तरफ रंगों के पर्व होली को लेकर गजब का उत्साह है हर तरफ नंगाड़ों की थाप सुनाई दे रही है। बच्चे रंग-गुलाल खेल रहे संगीत पर नाच रहे है। पिचकारी भी चला रहे हैं। युवाओं की टोलियां गली-गली घूमकर रंग लगा रहे हैं। हर तरह रंगोत्सव का उल्लास है। हर आम और खास इस फागुन त्योहार को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के दुलरवा मुख्यमंत्री जी भी कहां पीछे रहने वाले।

छत्तीसगढ़ के दुलरवा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी अपने परिवार के साथ एक दूसरे को रंग लगाते हुए – “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

वही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी भी इस बार होली के रंग में रंगे नजर आए वे अपने निवास में जमकर होली खेली। इस दौरान उन्होंने होली पर फाग गीत भी गाया और नगाड़ा भी बजाया। प्रदेश के विभिन्न हिस्से से लोग इस दौरान उन्हें बधाई देने भी पहुंचे थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।