कोरोना के बाद इस बार होली को लेकर हर तरफ गजब का उत्साह सुनाई दे रही हर तरफ नंगाड़ों की थाप, मुख्यमंत्री भी नहीं रोक पाए स्वयं को
संतोष देवांगन/रायपुर: दो बार होली के रंग में कोरोना का साया रहा और कोरोना काल के बाद इस बार देश भर में हर तरफ रंगों के पर्व होली को लेकर गजब का उत्साह है हर तरफ नंगाड़ों की थाप सुनाई दे रही है। बच्चे रंग-गुलाल खेल रहे संगीत पर नाच रहे है। पिचकारी भी चला रहे हैं। युवाओं की टोलियां गली-गली घूमकर रंग लगा रहे हैं। हर तरह रंगोत्सव का उल्लास है। हर आम और खास इस फागुन त्योहार को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के दुलरवा मुख्यमंत्री जी भी कहां पीछे रहने वाले।
होली के रंग में रंगे मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel
अपने निवास में मनाई पारंपरिक तरीक़े से होली,नगाड़े के धुन में थिरके गाया फ़ाग गीत#Holi2022 pic.twitter.com/8xc1VntfE5— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) 18 मार्च 2022
वही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी भी इस बार होली के रंग में रंगे नजर आए वे अपने निवास में जमकर होली खेली। इस दौरान उन्होंने होली पर फाग गीत भी गाया और नगाड़ा भी बजाया। प्रदेश के विभिन्न हिस्से से लोग इस दौरान उन्हें बधाई देने भी पहुंचे थे।