पाटन विधानसभा में आने वाले गांव ग्राम पंचायत मोतीपुर में 15 एवं 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के पावन पर्व पर दो दिवसी मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है आपको बता दें की उक्त तिथि में पाहंदा एवं बटग में भी मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
Breaking News




