स्वामी परमानन्द स्कूल रानीतराई के पूर्व छात्र मिनेष कुमार वर्मा बने फूड इंस्पेक्टर किया व्यापंम में टॉप

CG -24 -NEWS :- स्वामी परमानन्द स्कूल रानीतराई के पूर्व छात्र रहे मिनेष कुमार वर्मा पिता श्री बषंत कुमार वर्मा जी ,प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला चुलगहन, ग्राम रेंगाकठेरा निवासी ने व्यापंम द्वारा आयोजित फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा में 143.575 अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है और फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की है आपको बता दें कि उक्त छात्र एक छोटे से स्कूल स्वामी परमानन्द मेमोरियल स्कूल रानीतराई का पूर्व छात्र रहा हैं जिन्होंने 8 वीं तक की पढ़ाई परमानन्द स्कूल से की है इसने 8 वीं में भी स्कूल में टॉप किया था।

इंजीनियरिंग की क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए उसने इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की है मिनेष कुमार शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है आस पास के जनप्रतिनिधियों और उनके शिक्षकों ने वर्मा जी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।