CG24 NEWS :- चरोदा नगर निगम में हुआ बोरे बासी दिवस का आयोजन*
00 आयुक्त, सभापति सहित पार्षद व कर्मचारियों का देखते बना उत्साह
भिलाई 3/ श्रमिक दिवस पर 1 मई को भिलाई – चरोदा नगर निगम में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच और भावना के अनुरूप महापौर निर्मल कोसरे ने स्वच्छता मित्रों के साथ बैठकर बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान बढ़ाया। इस दौरान निगम के आयुक्त, सभापति सहित पार्षद और अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साह देखते बना।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले में उनके श्रमिक दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाने की भावना को आज भरपूर सम्मान और समर्थन मिला। इस मामले में भिलाई-चरोदा नगर निगम ने अनुकरणीय पहल करते हुए बोरे बासी दिवस का आयोजन किया। निगम कार्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचे बसे इस आयोजन के दौरान महापौर निर्मल कोसरे ने निगम क्षेत्र की साफ सफाई और घर-घर कचरा संकलन करने वाले स्वच्छता मित्रों के साथ बोरे बासी खाकर उनके श्रम शक्ति का सम्मान बढ़ाने का काम किया।
निगम कार्यालय में आयोजित बोरे बासी दिवस पर श्रमिक बिरादरी के स्वाभिमान और सम्मान में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों ने कोई कमी नहीं की। महापौर निर्मल कोसरे की मौजूदगी में निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर व सभापति कृष्णा चंद्राकर सहित पार्षदों और अधिकारी – कर्मचारियों ने उत्साह प्रदर्शित करते हुए स्वच्छता मित्रों के साथ बोरे बासी खाकर श्रमिक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के व्यक्त किए गए भावना का सम्मान किया।
महापौर ने उपहार में दिया टिफिन बॉक्स
महापौर निर्मल कोसरे ने इस अवसर पर निगम काम करने वाले सभी स्वच्छता दीदी और मित्रों को अपनी ओर से स्टेनलेस स्टील टिफिन बॉक्स उपहार में दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बोरे बासी खाने की परम्परा को मुख्यमंत्री ने जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। बासी खाने से गर्मी के मौसम में शरीर को शीतलता मिलने से लू लगने का खतरा नहीं रहता। इसलिए स्वच्छता दीदी और मित्र घर से बोरे बासी लेकर काम में निकलते हैं। उन्होंने कहा स्वच्छता दीदी और मित्रों को उपहार स्वरूप टिफिन बॉक्स देने के पीछे की भावना यही है कि उन्हें इस भीषण गर्मी में बोरे बासी लेकर घर से निकलने में किसी प्रकार से दिक्कत न हो।