सोनकर प्लाजा और द मेट्रोफिट जिम के लोकार्पण में पहुंचेंगे छालीवुड स्टार प्रकाश अवस्थी, धमतरी में नगरवासी काफी उत्साहित

धमतरी – रुद्री रोड धमतरी में काशीराम सोनकर और उनके इंजीनियर सुपुत्र चेतन सोनकर के द्वारा निर्मित सोनकर प्लाजा और धमतरी के सबसे बड़े और सर्व सुविधा युक्त जिम द मेट्रो फिट जिम का दिनांक 21/06/2023 दिन बुधवार को शाम 6 बजे छालीवुड सिनेमा जगत के सुपर स्टार श्री प्रकाश अवस्थी जी टूरा रिक्शा वाला के कर कमल से शुभारंभ होगा जानकारी हो की द मेट्रोफिट जिम धमतरी शहर का अब तक का सबसे बड़ा जीम है जो विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस है इतने बड़े जिम के लोकार्पण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत के सुपरस्टार श्री प्रकाश अवस्थी जी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है जिस की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है शहर में पहली बार किसी जिम के उद्घाटन के लिए छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में इतने बडे स्टार का आगमन हो रहा है जिसे लेकर सोनकर परिवार और धमतरी शहर के लोग उत्सुकता के साथ इस लोकार्पण कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहे हैं सोनकर प्लाजा और द मेट्रोफिट जिम में प्रोपाइटर काशीराम सोनकर और उनके पूरे परिवार ने सामाजिक बंधुओ और नगर वासियों से लोकार्पण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता प्रदान करने हेतु अपील किया है।

Advertisement

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।