सेवा सहकारी समिति निपानी में जन चौपाल शिविर का आयोजन,वर्मी कम्पोस्ट खाद उपयोग पर बल

CG 24 NEWS :- सेवा सहकारी समिति मार्यादित निपानी पं. क्रं. -2525 में हलधर भगवान बलदाऊ जी का पूजा अर्चना कर जन चौपाल शिविर का आयोजन 13 मई 2022 को खरीफ वर्ष 2022 के लिए किया गया शिविर में इस सोसायटी के अंतर्गत आने वाले ग्राम निपानी,चुलगहन,ओदरागहन,रीवागहन के किसान शामिल हुए शिविर का संचालन के माध्यम से समिति प्रबंक श्री भूषण वर्मा जी ने किसानों को नया सदस्य बनने, नया KCC कार्ड बनाने एवं KCC नगद की जानकारी, खाद, बीज,वर्मी कम्पोस्ट खाद,किसानों को मिलने वाली लोन, किसान बीमा से होने वाली लाभ, गौ पालन, कुकुट पालन, मत्स्य पालन के लिये लोन एवं शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया ।

इस अवसर पर रानीतराई क्षेत्र के युवा धाकड़ नेता रानीतराई समिति के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सभापति श्री रमन सिंह टिकरिहा जी ने सरकार द्वारा ऋण माफी से किसानों को हुए फायदो से अवगत कराया तथा रासायनिक खाद के स्थान पर वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग पर बल दिया गया उसने कहा कि वर्मी कपोस्ट खाद एक प्राकृतिक कपोस्ट खाद है जो स्वयं किसानों के द्वारा बिना किसी मिलावट के तैयार किया गया खाद है ।

 

सोसाइटी के श्री लक्ष्मी नारायण गंजीर ने किसानों की ऋण वसूली पर बल दिया तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग पर जोर दिया गया और कहा गया कि किसानों को धीरे-धीरे रासायनिक खाद का उपयोग कम करना चाहिए और स्वयं के द्वारा बनाये गए प्राकृतिक वर्मी कपोस्ट खाद का उपयोग करना चाहिए इससे जमीन की गुणवत्ता एवं आम लोगो की सेहत  हष्टपुष्ट रहेगा कार्यक्रम में आमंत्रित समस्त आथियों का समिति प्रबंधक श्री भूषण वर्मा एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री जितेन्द्र साहू द्वारा ससम्मान विदाई किया गया।

इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह ठाकुर, भोज रघुवंशी,समिति प्रबन्क सुभाष वर्मा,समिति प्रबन्क सुकालू वर्मा, एच. आर. मनीषा सिन्हा,सन्तोष रघुवंशी, टिकेंद्र सिन्हा, नरेश ठाकुर,अशोक साहू, प्रताप निर्मलकर एवं गाँव की सरपंच सीता सिन्हा एवं समिति के स्टॉफ झुमुक रघुवंशी, चन्द्रा मॉनीकपुरी, हरिश्चन्द्र साहू एवं चारों गाँव के किसान भाई उपस्थित थे ।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।