बलौदाबाजार- बलौदाबाजार जिला अन्तर्गत सिमगा नगर मे बहुचर्चित हत्याकांड एक सोनकर परिवार में प्रहलाद (पप्पू) सोनकर उम्र 30 वर्ष की 14 अगस्त की शाम को निर्मम हतया कर दिया गया था जिसका छानबीन थाना प्रभारी सिमगा नगर की टीमों द्वारा हो रहा था शक के मुताबिक मुखबीरों पर पुलिस टीम द्वारा पहले से ही जांच हो रही थी घर वालो के बयान के मुताबिक पड़ोसी पटवारी चन्द्रशेखर वर्मा से आपसी झगड़ा भी बताया गया था.
आज 25 अक्टुबर 2021 को आरोपी पुलिस के हत्थे आया जिसके मुताबिक मृतक के खेत के पास की फ़ार्म हाउस की चोकीदार एवं उसकी पत्नी ने बड़ी मास्टर माइंड से हत्या किया था जो कि अब तक आरोपियों को पटवारी चन्द्रशेखर वर्मा द्वारा आश्रय दिया एवं साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया था आरोपियों की पर्दाफाश डीएनए रिपोर्ट और अन्य रासायनिक परीक्षण के आधार पर मामले का पर्दाफाश किया गया। सोनकर समाज सिमगा राज द्वारा भी अथक प्रयास एवं पुलिस प्रशासन की मेहनत आखिरकार 70 दिवस मे रंग लाई