भोपाल(राजेश पाण्डेय) : बुधवार, नवम्बर 17, 2021,ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जब तक बाजार के अंतिम छोर पर ठेला लगाने वाले अंतिम पात्र पथ-विक्रेता को ऋण नहीं मिल जाता, तब तक इसी प्रकार केम्प आयोजित कर ऋण वितरण किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ग्वालियर में प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ऋण वितरण कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 40, पंजाब नेशनल बैंक के 65 एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 102 हितग्राहियों को 10 हजार और 20 हजार का ऋण वितरण किया।
ठेला एवं पथ कर विक्रेताओं के ऋण प्रकरण प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बनाकर नगर निगम द्वारा बैंको को भेजे जाते हैं। उसके बाद बैंक वेरिफिकेशन करके लोन हितग्राही को वितरित करती है। नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लोन लेने पर आपको जन धन योजना, मातृ वंदना योजना आदि का लाभ स्वतः ही मिल जाता है।





