सबसे बड़ा लकड़ी का जहाज, हो रहा 10 करोड़ मेंतैयार, ये है खासियत

फिशिंग के लिए दुबई के एक व्यापारी ने लकड़ी के बड़े जहाज निर्माण का दिया है आर्डर 

मांडवी: कच्छ के मांडवी में लकड़ी का एक खास जहाज बनाया जा रहा है. इस जहाज की लागत 10 करोड़ रुपए है. इसकी ऊंचाई 204 फीट हैं. कच्छ का मांडवी लकड़ी की बोट के लिए जाना जाता है. यहां आम तौर पर सामान लाने ले जाने के लिए लकड़ी की बोट बनाई जाती है. लेकिन यहां दुबई के एक व्यापारी ने फिशिंग के लिए लकड़ी के बड़े जहाज का आर्डर दिया है।

बताया जा रहा है कि ये जहाज 17 महीने से बनाया जा रहा है. इसकी लागत 10 करोड़ रुपए है. मांडवी में अभी तक जो सबसे बड़ी बोट बनाई गई थी, उसकी लंबाई 180-190 फीट थी. लेकिन अब यहां 204 फीट ऊंचा जहाज बनाया जा रहा है।


लगभग चार महीने में तैयार होगी बोट
इस बोट को लेकर मांडवी के लोग काफी उत्साहित हैं. इसे बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि ये बोट 21 महीने में तैयार करना था. लेकिन दुबई के व्यापारी अपनी डिमांड बढ़ाते चले गए. इसकी वजह से ये तैयार नहीं हो सका. अभी इसे बनाने में लगभग चार महीने और लगेंगे।
बदलावके चलते बढ़ी लागत
बोट को बनाने वाले कारीगर का कहना है कि इसमें दुबई के व्यापारी अपने हिसाब से इंजन फिट कर सकते हैं. इस बोट की लागत करीब 10 करोड़ रुपए है. पहले इसकी लागत 6.5 करोड़ थी लेकिन बाद में बदलाव के चलते इसकी लागत 3.5 करोड़ रुपए और बढ़ गई.

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।