तेज रफ़्तार ट्रेलर ने उरला बाईपास पर छत्तीसगढ़ महतारी चौक के पास बाइक सवार दो लोगों को रौंदने से मौके पर मौत
ब्यूरों रिपोर्ट
रायपुर- राजधानी रायपुर के उरला में हुये सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जानकारी के मुताबिक आज ग्राम गोदेली बेरला निवासी गणेश निर्मलकर और दिलेश्वर साहू निजी काम के चलते बाइक से उरला पहुंचे हुये थे।
बतादे की दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद दोनों अपने गांव जाने के लिए निकले हुये थे। इस दौरान उरला बाईपास के छत्तीसगढ़ महतारी चौक के पास तेज रफ़्तार ट्रेलर बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार और दिलेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।