” संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने किया शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा का अवलोकन ” — गणितीय संक्रियाओं से जुड़े सवाल बच्चों से हल कराए ” ” बच्चों को चुनौती स्वीकार करने एवम स्वंय से सीखने के लिए किया प्रेरित ”
संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने संकुल के अधीनस्थ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा का अवलोकन किया । अवलोकन के दौरान उन्होंने कक्षा आठवीं के बच्चों से 100 दिन पठन एवम गणितीय कौशल अभियान अंतर्गत सप्ताह वार निर्धारित गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनसे सम्बन्धित सवाल भी किये । गणितीय संक्रियाओं — जोड़ , घटाना , गुणा , भाग से जुड़े सवाल प्रत्येक बच्चे से हल कराए गए , जोड़ , घटाना , गुणा , भाग से जुड़े दैनिक जीवन के सवाल भी पूछे गए , बच्चों द्वारा संतोषप्रद जवाब दिए गए । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने भाषा एवम गणित विषय के लिए निर्धारित सप्ताहवार गतिविधियों को करने के लिए प्रत्येक बच्चे को प्रेरित किया । तथा प्रत्येक विषय में चुनौती स्वीकार करते हुए स्वंय से सीखने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने प्रत्येक बच्चे को अवसर देते हुए ब्लैकबोर्ड में सवाल हल करने प्रोत्साहित किया , बच्चे उत्साह पूर्वक एवम आत्मविश्वास के साथ सवाल हल करने प्रयास किया । अवलोकन के दौरान संस्था के शिक्षक — कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , श्रीमती अंजू वर्मा , श्रीमती सुजाता मिश्रा उपस्थित रहे ।





