*राजनांदगांव ।* मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना के तहत विकासखंड मोहला में तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिनांक 06/06/ 2022 से 08/06/ 2022 को मोहला में संपन्न हुआ। जिसमें संकुल स्तरीय प्रशिक्षण हेतु संकुलों से चयनित मास्टर ट्रेनर के रूप में 34 संकुल समन्वयक एवं 34 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, रोमेश जंघेल व्याख्याता डाइट खैरागढ़, मास्टर ट्रेनर संजय देवांगन एवं कौशल कुमार वर्मा की उपस्थिति में हुई।
राजेंद्र कुमार देवांगन बीईओ मोहला ने शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी की कैसे आपदा एवं विपदा में लोगों की जान बचाई जा सकती है। भूकंप एवं बाढ़ से होने वाली जनधन की हानि को कैसे कम कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण हैं सभी शालाओं के शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है। और बच्चों पालक एवं समुदाय को जागरुक कर शाला एवं आसपास होने वाली घटनाओं से बचा जा सके।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में एससीईआरटी से प्रशिक्षण प्राप्त किए मास्टर ट्रेनर ने यह जानकारी दी कि विपदा से आने वाली आपदा को कैसे रोका जा सके या इसके प्रभाव को कम कैसे किया जा सकता है । प्रशिक्षण में बालोद रेडक्रॉस से पवार सर और साहू सर ने प्राथमिक सहायता की जानकारी भी दी गई। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थी को विभिन्न प्रकार की राहत कार्य के लिए मॉक ड्रिल भी कराई गई। शाला सफाई, किचन की सफाई, परिसर की सफाई आदि के बारे में बताते हुए अग्निशमन यंत्रों की उपयोग के बारे में बताया गया। शाला सुरक्षा, भवन के विभिन्न जोखिम और उनके निदान के तरीके बताए गए साथ ही अंतिम दिवस व्यक्तिगत सुरक्षा में बाल सुरक्षा, बाल अधिकार और बाल संरक्षण की जानकारी दी। थाना मोहला से उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे ने पॉक्सो एक्ट, निजात अभियान, साईबर क्राईम और अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी। शाला आपदा प्रबंधन समिति एवं सुरक्षा दल की गठन एवं उनके दायित्वों के बारे में बताया गया। सुरक्षित शनिवार की गतिविधि और लाभ को बताया गया। अंत में विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
विकासखंड स्तरीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण में प्रशिक्षण संयोजक राजेंद्र कुमार देवांगन विकास खंड शिक्षा अधिकारी, खोमलाल वर्मा विकासखंड स्रोत समन्वयक, मास्टर ट्रेनर संजय देवांगन व्याख्यता कौशल कुमार वर्मा व्याख्यता चेतन लाल भंडारी व्याख्याता, केवल साहू, नूतन साहू, वेद प्रकाश, आशीष वर्मा, मालेश मालेकर, आलोक मसीह, दीपक राजपूत, रितिक कुमार, नरेंद्र देवांगन, खिलेंद्र साहू सहित विकासखंड मोहला के 34 संकुल समन्वयक एवं 34 शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के सफल आयोजन डीईओ आर एल ठाकुर, डीएमसी रश्मि सिंह, एपीसी सतीश ब्यौहरे ने मोहला टीम की सराहना की है।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट