विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के आत्मानंद स्कूलों में किया गया, फलदार पौधों का वृक्षारोपण

 

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के आत्मानंद स्कूलों में किया गया, फलदार पौधों का वृक्षारोपण

दुर्ग, 05 जून 2023/ प्रकृति के प्रति कर्तव्य और उसका संरक्षण करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने इस बार एक अनूठी पहल करते हुए फलदार पौधों का वृक्षारोपण आत्मानंद स्कूलों में कराने का निर्णय लिया। जिसके तहत जिले के समस्त आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में विद्यार्थियों ने प्रकृति प्रेमी की भूमिका अदा कर दुर्ग वन वृत्त अंतर्गत 63 आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 2447 पौधों का रोपण किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार, प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री वी श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के आत्मानंद स्कूलों में फलदार पौधों के रोपण का शुभारंभ किया गया है।
आत्मानंद स्कूलों में ग्राफ्टेड तथा साधारण आम, जामुन, अमरूद, नींबू, कटहल, बेल, आंवला, करौंदा, बादाम, अनार इत्यादि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस को 50 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आत्मानंद स्कूलों में फलदार वृक्षारोपण के माध्यम से की जा रही अनूठी पहल निश्चित रूप से जन मानस और स्कूली छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता तो लाएगी ही, साथ ही उन्हें प्रकृति, वनों, विविधता, वन्य प्राणी तथा प्राकृतिक संसाधनों के सतत् विकास और सदुपयोग के प्रति कर्तव्य-बोध भी करायेगी।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।