विपक्ष ने की विधानसभा सदन कश्मीर फ़ाइल्स फिल्म को टैक्स फ़्री करने की मांग, फिर बोले CM बघेल

रायपुर : फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने को को लेकर मांग की गई है, जिस पर CM बघेल ने कहा कि : –  ‘आज शाम सभी आमंत्रित हैं फ़िल्म देखने, टैक्स फ्री भारत सरकार एकसाथ करें पूरे देश में इस फ़िल्म को शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने का मामला उठाया।



वहीं CM बघेल ने कहा सदन से प्रस्ताव हो जाना चाहिए कि केंद्र सरकार देशभर में इसे टैक्स फ्री करें, भारत सरकार छूट दें, हम फ़िल्म देखने जाएंगे शाम को विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद सभी सदस्य फ़िल्म देखने चले, मैं आमंत्रित करता हूं, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- मैं प्रस्ताव रखता हूं, आप प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दें



बता दे की : सरकार के सामने टैक्स फ्री करने की मांग रखी गई है, जिसपर CM बघेल ने कहा कि मैं तो कहूंगा कि चले पिक्चर देखने, टैक्स की राशि भारत सरकार को भी मिलती है, तो ऐसा होना चाहिए कि भारत सरकार पूरे देश में इसे टैक्स फ्री करें, हम देशभर में इसे टैक्स फ्री करने की मांग करते हैं, जिसपर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये मनोरंजन कर राज्य का विषय है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।