विधायक गुलाब कमरों के , विकास औऱ सेवा भावना समर्पण से प्रभावित दो सौ ग्रामीण कॉंग्रेस में शामिल

विधायक गुलाब कमरों के , विकास औऱ सेवा भावना समर्पण से प्रभावित दो सौ ग्रामीण कॉंग्रेस में शामिल

कोरिया भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के सोनहत अंतर्गत ग्राम बसेर के दो सौ से ज्यादा लोगो ने कॉंग्रेस विधायक गुलाब कमरो के विकास कार्यो औऱ सेवा भावना से प्रेरित हो कर विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा है। जिन्हें खुद विधायक गुलाब कमरो ने गमछा गले मे डाल कर कांग्रेस परिवार में प्रवेश कराया और तहे दिल से उन सभी का आत्मीय स्वागत किया। समय करीब है जब जनता जनार्दन विधानसभा का एक बार फिर रिजेल्ट अपने मतों से मुहर लगा कर पेस करेगी। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज है। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से इन 5 सालों में वर्तमान विधायक गुलाब कमरो विकास पुरुष के रूप में उभरे है। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल भी विधायक गुलाब कमरो की सेवा भावना को देखते हुए मंच से पीठ थप थपा चुके है। जनता के लाडले विधायक माने जाने लगे है। विकास की बात पर नजर डाले तो ग्राम बसेर की कई दसको की मांग रही बिजली आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस शासन के 5 सालों में तेजी से विधुत कनेक्सन का जाल बिछाया जा रहा है। ग्रामीणों में भी इस बात की खुशी का तूफान है।

सायद सबसे बड़ा कारण भी यही माना जा सकता है कि वनांचल क्षेत्र बसेर के ग्रामीणों के चहेते विधायक गुलाब कमरो बन गए है। ग्रामीणों का कहना है कि 15 साल की भाजपा शासन कार्यकाल में भाजपा विधायक से लगातार मांग करते रहे विधुत कनेक्सन की लेकिन सबकुछ ठंडे बस्ते में पड़ा रहा कॉंग्रेस शासन काल मे कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने 5 साल की सरकार में हमारी मांगो और अत्यधिक जरूरतों को समझा और जाना जिसका परिणाम आज हमारे बसेर ग्राम में जिंदा दिली दिख रहा है। जल्द ही हमारा गांव बिजली से रोशन होगा । जंगली जानवरों,जीव जंतुओं का खतरा कम होगा एक तरह से हमारे ग्राम में लाल10 युग का अंत करने वाले विधायक का नाम भरतपुर सोनहत विधानसभा के इतिहास में लिखा जाएगा

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।