ग्राम पंचायत अछोटी उपसरपंच सौरभ श्रीवास व साथी ने अटंग और अछोटी के बीच में महिला का पीछा कर कमेंटस करते हुए बुरी नियत से हाथ, बांह पकड़कर किया अश्लील गाली-गलौच
ब्यूरों रिपोर्ट
धमतरी– कुरूद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले उपसरपंच और चार साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. नाबालिग छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ कुरूद थाना में धारा 341, 354, 294, 34 भादवि 08 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
कुरुद थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि नाबालिग लड़की अपने निजी काम से कुरूद आई थी, जो वापस अपने स्कूटी से गांव लौट रही थी. ग्राम मटंग और अछोटी के बीच में दो मोटर सायकिल में पांच लोगों ने उसका पीछा कर कमेंटस पास करते हुए पीड़िता को रोककर बुरी नियत से हाथ, बांह पकड़कर अश्लील गाली-गलौच किया. पकड़े गए आरोपियों में ग्राम पंचायत अछोटी उपसरपंच सौरभ श्रीवास और उसके साथी आनंद साहू, रुपेश निर्मलकर, आदेश्वर कुमार साहू और रूपेंद्र साहू शामिल हैं।




