ग्राम रूही में भक्त कर रहे जांवरा विसर्जन, भक्त कर रहे बाना लेकर प्रदर्शन

पाटन विधानसभा में आने वाले गांव ग्राम पंचायत रूही में बहुत ही उत्साह के साथ रामनवमी के पावन पर्व में जांवरा विसर्जन किया गया वही देवी भक्त बाना लेकर प्रदर्शन किया जो आकर्षण का केंद्र रहा पूरा गांव उत्साह के साथ देवी दर्शन किया छत्तीसगढ 24न्यूज़ कुछ फोटो शेयर किया है।






