रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, जनशताब्दी में चढ़ते वक्त गिरा यात्री

ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

रायपुर- रायपुर रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने वाले एक यात्री के साथ बड़ा हादसा हो गया. यात्री प्लेटफार्म से नीचे गिर गया. जिसकी वजह यात्री को गंभीर चोट आई है बताया जा रहा है कि ट्रेन से कटने के बाद युवक स्टेशन में ही तड़प रहा था। वहीं एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बतादे की युवक प्लेटफॉर्म नंबर 2 से गुजर रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आ गया। वहीं स्टेशन में कुछ देर तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर युवक की मौत के बाद 108 एंबुलेंस युवक को ले जाने से मना कर दिया। जीआरपी पुलिस ने मामले में आत्महत्या करने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

सावधानी हटी-दुर्घटना घटी न करें ऐसी भूल – फिलहाल, इस खबर के सामने आने के बाद ऐसे लोग सतर्क हो जाये जो अक्सर ऐसी गलती कर अपनी जान जोखिम डाल देते है। इसीलिये “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” आप सभी से अपील करता हैं कि सुरक्षित तरीके से सफर करें और चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने जल्दबाजी करने की भूल न करें।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।