मौसम विभाग ने दिए छत्तीसगढ़ को लेकर ये अपडेट, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है

ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

नई दिल्ली : मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्ली, उत्तराखंड और केरल में बारिश होना और बाकी है, मानसून के लगभग पूरी तरह से जाने के बावजूद दिल्ली, उत्तराखंड और केरल में बीते दिनों भीषण बारिश देखने को मिली है, वहीं आईएमडी बता रहे है की उत्तराखंड में अभी अगले तीन दिन भारी बारिश देखने को मिल सकती है, वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में कमी देखने को मिलेगा

प्रदेश में भारी बारिश के चलेत 27 लोगों की मौत हो चुकी है, केरल में भारी बारिश की संभावना – आईएमडीआईएमडी ने बताया कि, केरल में भी अगले तीन से चार दिन भीषण बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है, वहीं, जलस्तर में वद्धि देखने के बाद दस बांधों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें, सितंबर महीने में 1944 के बाद सबसे अधिक बारिश होने का रिकॉर्ड बना था, आईएमडी के मुताबिक, अक्टूबर महीने में दिल्ली में 94.6 मिलीमीटर बारिश हुई जो 1960 के बाद से अब देखी गई है, वहीं उत्तराखंड में बारिश के चलते 16 लोगों की मौतइसके अलावा उत्तराखंड में भी भारी बारिश देखने को मिली, बारिश के कारण प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली, इस बाढ़, बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश भर में 16 लोगों की मौत हो गई, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर अस्थाई रूप से रोकने का आदेश जारी कर दिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।