*मार्च माह का खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है 15 अप्रैल तक*
दुर्ग 08 अप्रैल 2022/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत राशनकार्डधारियों को माह मार्च एवं अप्रैल 2022 दो माह के खाद्यान्न का उठाव करने की सुविधा प्रदान किया जाएगा। शासन द्वारा राज्य योजना के राशनकार्डों में मार्च 2022 के मासिक आबंटन एवं अतिरिक्त आबंटन के खाद्यान्न वितरण की समय सीमा में 15 अप्रैल तक वृद्धि की गई है।
जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानदार राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण करेंगे। अब तक माह मार्च 2022 का खाद्यान्न उठाव न कर पाने वाले राशनकार्डधारियों 15 अप्रैल तक अपना माह मार्च 2022 का खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है।





