B.R.SAHU/CO-EDITTER :- माननीय मुख्यमंत्री जी के अगुवाई में संस्कृति विभाग छ. ग.शासन द्वारा भव्य राज्यस्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन शिवरीनारायण जांजगीर चापा में किया जा रहा है आप लोगों को बता दें कि राज्यस्तरीय रामायण प्रतियोगिता आयोजन के पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर 15 मार्च के पहले ,जनपद पंचायत स्तर पर15 मार्च से 31 मार्च के बीच, जिला स्तर पर 3,4,5 अप्रैल को प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा फिर जिला स्तर में विजेता मंडली, राज्यस्तरीय रामायण प्रतियोगिता शिवरीनारायण जांजगीर चापा में 8,9,10 अप्रैल को भाग लेंगें ।
राज्यस्तर में विजेता मंडली को राज्य सरकार की ओर से पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा।
प्रथम पुरुस्कार – 5 लाख रुपये
द्वतीय पुरुस्कार – 3 लाख रुपये
तृतीय पुरुस्कार – 2 लाख रुपये

राज्यस्तर के प्रतिभाशाली प्रतिभागी मण्डलियों को 7 अप्रैल तक प्रतियोगिता स्थल शिवरीनारायण जांजगीर चापा में पहुँचना होगा ।
संस्कृति विभाग छ. ग.शासन ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिये प्रत्येक जनपद पंचायत को 50 हजार रुपये एवं प्रत्येक जिला पंचायत को 1 लाख रुपये का आबंटन किया है।
माननीय सचिव महोदय जी,संस्कृति विभाग छ. ग.शासन के द्वारा समय समय पर वर्चुल बैठक के माध्यम से प्रतियोगिता का समीक्षा किया जायेगा ।