इन दिनों रितेश पांडे और ऋचा दीक्षित अपनी अपकमिंग फिल्म ‘महावर’ को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं. फिल्म का ‘तितली सा मन भागे’ रिलीज कर दिया गया है. जो रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. ये पढ़ने के बाद मन में सवाल आ रहा होगा कि क्यों? तो लो जी इसमें कौन सी बड़ी बात है. रितेश पांडे के नये गाने की खासियत पर भी बात कर लेते हैं।
महावर’ फिल्म का ‘तितली सा मन भागे’ गाना एक नहीं, बल्कि कई मायनों में खास है. पहली बात इसमें रितेश पांडे और ऋचा दीक्षित की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दूसरी चीज ‘तितली सा मन भागे’ के गाने के लिरिक्स बेहद अच्छे हैं. सीधे शब्दों में कहें, तो गाने के बोल आपके दिल पर गहरा असर डालते दिखते हैं।
इसके अलावा गाने की शूटिंग के लिये लोकेशन सही चुनी गई है. खेतों के बीच रितेश पांडे और ऋचा दीक्षित का रोमांस देखना आपको ‘पुष्पा’ फिल्म की याद दिलाता है. एक तरफ जहां रितेश पांडे गमछा बांधे देसी अंदाज में दिख रहे हैं. वहीं सलवार सूट में ऋचा की सादगी दिल लुभाने वाली है. इसके अलावा दोनों ही स्टार्स के भोजपुरी ठुमकों ने मन मोह लिया है।
‘तितली सा मन भागे’ एक ऐसा गाना है, जो भाग-दौड़ भरी जिंदगी में आपको सुकून देता है. इस गाने के सिंगर रितेश पांडे और प्रियंका सिंह हैं. गाने में दोनों ही गायक अपनी आवाज का जादू बिखरते दिखे. इसके लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे, जो काबिले-ए-तारीफ हैं. वहीं म्यूजिक ओम झा का है. आप भोजपुरी म्यूजिक के चाहने वाले हों या नहीं. पर अगर एक बार ये गाना सुन लिया, तो फैन बन जायेंगे।