10 अप्रैल दिन रविवार को रामनवमी के पावन पर्व पर बेमेतरा जिला के अंतिम छोर नांदघाट के समीप योगीराज परिक्षेत्र केसला में हमारे आराध्य देव महाराज गुहा निषाद राज एवं प्रभु श्रीराम जानकी एवं लक्ष्मण जी के मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला।
इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम बहुत ही वरिष्ठ जनो से,युवाओं से एवं मातृशक्तियो से मिलकर समाज के सर्वांगीण विकास एवं हमारे सामाजिक संगठन को ग्रामीण स्तर से प्रदेश स्तर तक मजबूत करने हेतु गहन चर्चा हुई।इस दौरान कार्यक्रम को बेमेतरा जिला निषाद समाज अध्यक्ष श्री दिलीप निषाद, बेमेतरा जिला महिला संगठन अध्यक्ष, एवं जनपद सदस्य नवागढ़ जनपद पंचायत श्रीमती नेमा निषाद, दुर्ग जिला निषाद समाज संगठन उपाध्यक्ष श्री बी.आर निषाद (पाटन), सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कैवर्त जगदलपुर, प्रांतीय अंकेक्षक श्री संतोष कैवर्त मुंगेली,बेमेतरा जिला निषाद समाज उपाध्यक्ष श्री कमलेश निषाद ,दुर्ग जिला निषाद समाज सलाहकार श्री लाला राम निषाद ओटेबन्ध कुम्हारी ने समाज को सशक्त बनाने हेतु सभी को बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय सचिव श्री वीरेन्द्र निषाद ने किया।