मंत्री श्री सिलावट ने मूक, बधिर और नि:शक्त बच्चों के बीच मनाई दीवाली

इंदौर- जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट इन्दौर में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में रोनक वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित मूकबधिर आश्रम में मूक, बधिर तथा अन्य नि:शक्त बच्चों के साथ दीपावली महोत्सव में शामिल हुए। मंत्री श्री सिलावट ने बच्चों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के बीच दीपावली जैसा पवित्र त्यौहार मनाने से जो सुख एवं सुकून मिला है, वह कहीं नहीं मिल सकता है।



मंत्री श्री सिलावट ने नागरिकों का आव्हान किया कि नि:शक्त बच्चों की पूरी मदद करने और आगे बढ़ने में सहयोग के लिए आगे आएँ। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा इन बच्चों को पूरी मदद उपलब्ध कराई जायेगी। श्री सिलावट ने संस्था के संचालक श्री रोनक शाह के प्रयासों की सराहना भी की। 



नि:शक्त बच्चे अमन का मनाया गया जन्मदिन

मंत्री श्री सिलावट ने नि:शक्त बच्चे अमन श्रीवास्तव को पुष्पहार पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर बच्चे से केक कटवा कर सभी बच्चों में वितरित किया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।