“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”
बिलाईगढ़- ब्लॉक सारंगढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध महुआ शराब बिक्री, जुआ सट्टा से युवा वर्ग को प्रभावित होते देख भीम रेजिमेंट ने द्वारा सतनाम भवन भटगांव में टीम की मीटिंग ली गई जहां पर सर्व सम्मति से अवैध नशा के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए क्षेत्र में नशा के कारोबार पर प्रतिबन्ध लगाने की बात की गई।
जुआ सट्टा पर रोक लगाने के लिए मीटिंग पर चर्चा उपरान्त भटगांव थाना प्रभारी से मुलाकात किया गया साथ ही साथ बिलाईगढ़ थाना प्रभारी से भी मुलाकात कर क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बिक्री और जुआ ,सट्टा पर रोक लगाने के लिए भीम रेजिमेंट के सभी सदस्यों ने क्षेत्र के दोनों थाना प्रभारियों से मुलाक़ात कर समस्याओं और अवैध कार्यों से अवगत कराया।

इस अवसर पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष अजय चेलक, मनीष चेलक, जिला उपाध्यक्ष शुभम महिलांगे, सुमित बरभव, जिला मंत्री कार्यकारिणी जिला प्रभारी नरेंद्र कुर्रे,कार्यकारिणी अध्यक्ष शिव भास्कर ,भीम रेजिमेंट स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र कमाल, एवं समस्त कार्यकर्ता भीम रेजिमेंट बिलाईगढ़ ब्लॉक सारंगढ़ ब्लॉक भटगांव नगर ग्राम सरसीवा उपस्थित थे उक्त जानकारी अजय कुमार चेलक ने दी ।
बिलाईगढ़-सारंगढ़ क्षेत्र में रिपोर्टर की आवश्यकता है इच्छुक युवक/युवती संपर्क करे … 100%. की पाटनर्शिप के साथ ..”छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़.. ..9406414023





