भिलाई नगर ब्लॉक देवांगन समाज के श्री भेदूराम देवांगन बने अध्यक्ष

भिलाई नगर ब्लॉक देवांगन समाज कैंप 02 , बैकुण्ठधाम का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न , निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

दुर्ग/भिलाई; जय देवांगन – जय महाजन 24/04/2022 , रविवार दुर्ग जिला देवांगन समाज से संबद्ध भिलाई नगर ब्लॉक देवांगन समाज , कैंप 02 , बैकुण्ठधाम का त्रिवार्षिक चुनाव श्री पुराणिक राम देवांगन अध्यक्ष , दुर्ग जिला देवांगन समाज के मार्गदर्शन और श्री सतेंद्र देवांगन मुख्य चुनाव अधिकारी, श्री मनोहर देवांगन चुनाव अधिकारी, श्री सत्य नारायण मेहर चुनाव अधिकारी के संचालन में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ ।

चुनाव कार्यक्रम के शुरुआत में निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा माँ परमेश्वरी की पूजा आरती कर निर्वाचन कार्य आरम्भ किया गया जहा समाज के 330 मतदाताओं  व सभी पदाधिकारी द्वारा निर्विरोध रूप से पदाधिकारियों का चुनाव कर चुनाव कार्य को संपन्न किया। इस कार्य के लिए निर्विरोध चुने गए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों को धन्यवाद और निर्वाचन अधिकारीयों के द्वारा शांतिपूर्ण निर्वाचन कराए जाने के लिए दनयवाद हुए आभार व्यक्त किया।



श्रीमती पूनम देवांगन, श्रीमती रेखा, श्रीमती शिमला, और श्रीमती सावित्री देवांगन बनी कार्यकारी सदस्य , 

नवनिर्वाचित पदाधिकारी : श्री भेटू राम देवांगन अध्यक्ष श्री शिव कुमार देवांगन उपाध्यक्ष श्री सुकालू राम देवांगन – श्री जीवराखन देवांगन – सचिव श्री परदेशी राम देवांगन कोषाध्यक्ष – श्री देवदास देवांगन ,श्री दुखुत राम देवांगन- सहसचिव कार्यकारिणी सदस्य श्री सोमनाथ देवांगन , श्रीमती पूनम देवांगन , श्रीमती रेखा देवांगन, श्रीमती शिमला देवांगन, श्री मंगलू राम देवांगन , माता श्री , श्री बिशेसर देवांगन , श्रीमती सावित्री देवांगन , श्री सोहन देवांगन , श्री उदय राम देवांगन , श्री राम अवतार देवांगन , श्री गिरधर देवांगन , श्री विजय देवांगन , श्री विष्णु देवांगन एवं अनेक सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।