साऊथ फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत निल ने शानदार कलाकारों को कास्ट किया है। बात दे की इसका ही नतीजा है की केजीऍफ़ चेप्टर 2 (kgf chapter2) का कोहराम मचा रही है। साथ ही मोस्ट पॉपुलर मूवी बन चुकी है, लेकिन अब जो मैं आपको यह बताने वाला हु उसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और दिमाग में कोहराम मचा देगा यह बात।
दरअसल केजीऍफ़ चेप्टर 2 (kgf chapter2) इस फिल्म को एडिट किसी प्रोफेशनल professional या एक्सप्रियंश experience आदमी ने नहीं किया है। बल्कि एक 19 वर्षीय लड़के ने किया है, जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना है डायरेक्टर प्रशांत निल ने एक्शन से भरपूर अपने इस फिल्म के लिए किसी बड़े वीडियो एडिटर को सलेक्ट नहीं किया है।
बल्कि उन्होंने इस काम के लिए 19 वर्षीय उज्वल कुलकर्णी पर भरोसा जताया है वहीं उज्वल ने डायरेक्टर प्रशांत के भरोसे पर खड़े उतरे उन्होंने ही केजीऍफ़ चेप्टर 2 (kgf chapter2) इस फिल्म को एडिट किया है जिसे आज हर कोई पसंद कर रहा है दोस्तों उज्वल ने जो काम किया उसके लिए इस न्यूज़ को फॉरवर्ड करना बनता है।
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी ने रिलीज के पहले सोमवार यानी रिलीज के पांचवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही इसने फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी का सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी ने पांच साल पहले सात दिन में 200 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की थी।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रिलीज के बाद से लगातार शानदार कमाई करते हुए पांचवे दिन ही ये रिकॉर्ड बनाया है और जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसे बटोर रही है, उसे देखते हुए ये लगने लगा है कि फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में कमाई के कई और नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहेगी।
बता दे की लोगों की निगाहें इस बात पर लग गई हैं कि फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी अब पहले हफ्ते में कुल कितना कलेक्शन करेगी, ये माना जा रहा है कि पहले हफ्ते की कमाई का रिकॉर्ड भी अब फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी के ही नाम रहेगा। अब तक पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी ‘बाहुबली 2’ के पास ही है, जिसने 247 करोड़ रुपये कमाए थे।