बॉस से नाराज महिला कर्मचारी ने उड़ा दी गोदाम ; बॉस को लगाया करोड़ों का चूना

ब्यूरों रिपोर्ट– थाईलैंड में अपने बॉस से नाराज एक महिला कर्मचारी ने उस तेल गोदाम को ही उड़ा दिया, जिसमें वो काम करती थी. उसने कथित तौर पर लाइटर से एक कागज के टुकड़े में आग लगाई और उसे फ्यूल कंटेनर पर फेंक दिया, जिससे प्रपाकोर्न ऑयल गोदाम में आग लग गई इस घटना से कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ।

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय आरोपी महिला कर्मचारी का नाम एन श्रिया है. उसने एक तेल गोदाम को इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि वह अपने बॉस की ‘शिकायत’ और ‘तनाव पैदा करने’ से तंग आ चुकी थी।


महिला कर्मचारी ने कागज के एक टुकड़े में आग लगाई और उसे एक ईंधन कंटेनर पर फेंक दिया, जिससे नाखोन पाथोम प्रांत में स्थित प्रपाकोर्न ऑयल गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटों को देखकर इलाके में भगदड़ मच गई. पूरा गोदाम धू-धू कर जलने लगा।


40 से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने में मशक्कत की. आग पर काबू पाने में आपातकालीन सेवाओं को करीब चार घंटे लग गए.
बताया गया कि कंटेनर में हजारों गैलन तेल था. इस घटना से कंपनी को करीब 9 करोड़ का नुकसान हुआ. इस घटना के बाद महिला कर्मचारी पर एक्शन लिया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।