निर्मल पटेल की रिपोर्ट
धमतरी : क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य दमयती साहू ने साबित कर दिया कि वह किसान कि बेटी और बहू है उन्होने स्वयं खेत में कार्य करने जाती है और किसान की पीड़ा को समझती इस छत्तीसगढ प्रदेश के ढोंगी भैरी कांग्रेस की भूपेश सरकार कहती है कि किसान हितैषी है लेकिन आज किसान की पीड़ा समझना है तो धरातल में जाकर देखे ।
आगे भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु कहा कि छ दिन पूर्व अनेकों ग्रामों में बेमौसम तथा असमय बारिश होने के कारण से खेतों में पानी भराव हो जाने से खेत में धान की फसल पूर्णतः खराब हो चुकी है, जिससे किसान परेशान हो गए हैं, क्योंकि इस समय सभी किसान खरीफ फसल की कटाई कर रहे है, धान कटाई के बाद मिंजाई नहीं होने से खेतों में भरे पानी के कारण धान की फसल खराब हो गई है।
अचानक बारिश होने से सभी किसानों की फसल बहुत अत्यधिक रूप से प्रभावित होकर खराब हो चुकी हैं, जिससे खेतों में फसल पैदावारी होने की संभावना ही नहीं है आगे मंडल महामंत्री अमन राव ने कहा है कि कांग्रेस की लबरा सरकार अगर धान खरीदी 1 नवम्बर को करती तो सायद दिन किसानों को दिक्कत नही होती क्योकि धान कटाई पहले चालू हो जाता लेकिन कटाई कराते धान रखने की समस्या होती इसलिए किसान धान कटाई विलंब से चालू किया है जिनका कांग्रेस सरकार कि विरोध कालिदास सिन्हा खिलेश्वरी किरण नीलकंठ साहू हेमंत माला तेजराम साहू ज्योति साहू गोपाल साहू किशोर साहू पूरे आमदी मंडल भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस का रिती निती का विरोध करती है ।