निर्मल पटेल की रिपोर्ट
डाही / डाही क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है । खेतों में खड़ी फसल गिर गई व धान की बालियां पानी में डूब गई । जिससे किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । खराब मौसम का सिलसिला अभी भी जारी है । जो किसानों की चिंता बढ़ा दी है । इस वर्ष अच्छी फसल की आस में किसान बैठे थे , लेकिन बारिश एवं तेज हवा से खेतों में खड़ी फसल गिरकर तहस नहस व पानी में धान की बालियां डुब गई । इसे लेकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है ।
ग्राम डाही सहित आसपास के गांव छाती , सेमरा , सेनचुवा, बिजनापुरी, बोड़रा, कसही, हंकारा, अंगारा, खम्हरिया, जुनवानी, डोमा, गुजरा, धौराभाठा, रावनगुडा, बिरेतरा, रावनगुडा, धौराभाठा, लिमतरा, पुरी, गोपालपुरी, काशिपुरी, सरसोपुरी, बगदेही, भेण्डरवानी, देवरी, सिहाद, चोरभढी, भुसरेगा, कन्हारपुरी, बगौद, कुर्रा, भखारा, कोसमर्रा, के किसानों ने बताया कि उन्हें इस वर्ष अच्छी पैदावारी की उम्मीद थी , लेकिन एन वक्त में बेमौसम बारिश ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया ।
जों फसल खेतों में गिरकर बिछ गई व धान की बालियां पानी में डूब गई है । उसकी बालियां में अंकुरित हो सकती है । किसान भगोली पटेल , भगेला पटेल , रामसाय सिन्हा , नैनदास खरे , ने बताया कि अब तैयार धान के सूखने का इंतजार करना पड़ेगा । जब तक खेत नही सुखेगा । खेतों में मिजाई के लिए र्थेसर भी नही जा सकता और न ही खेतों में हार्वेस्टर से कटाई किया जा सकेगा । वही बारिश के बाद धान का वजन भी कम होगा । इसका भी किसानों को नुक़सान उठाना पड़ेगा ।