नारधा में हनुमान मंदिर निर्माण के लिया हुआ भूमिपूजन
अहिवारा : जय बाबा रूकखड़नाथ शीतला पुरण सेवा एवं जस झांकी परिवार नारधा के द्वारा
ग्राम नारधा में हनुमान मंदिर निर्माण के लिया भूमि पूजन किया गया ।
समिति के सदस्यों ने बताया की हमारे ग्राम में बाबा रूकखड़नाथ विराजमान है जिसकी पूजा अर्चना करते आ रहे है ।
जो की आसपास में प्रसिद्ध है ।
उन्ही की कृपा से
सभी साथियों के मन में विचार आया की ग्रामवासियों एवम श्रद्धालुओं के सहयोग से ग्राम के बाजार चौका में हनुमान जी का मंदिर निर्माण किया जाय।
जिसका भूमिपूजन किया यहां मंदिर लगभग पांच लाख रुपए से निर्मित होगा।
इस अवसर पर समिति के विनोद शर्मा जी पंडित अजय सेन सद्दू यादव, दुर्गेश यादव, दानेश्वर पटेल, मिलेश पटेल, मनीष पटेल, नीलकमल यादव, विष्णु पटेल, रतन यदु, रमन पटेल, मन्नू लाल धीवर, सुमित यादव, मनीष धीवर, पिंटू धीवर, हरिश यादव, भूषण यादव, राहुल यादव,सागर यादव, चंद्रहास यादव, किशन यादव, आकाश यादव, प्रकाश यादव, दीपक यादव, विष्णु यादव, उत्तम धीवर, हर्ष ठाकुर, निखलेश धीवर, हीरेश ठाकुर, प्रदीप विश्वकर्मा,भूपेंद्र यादव, ओशू पटेल, रानू धीवर, गोविंद धीवर, टाकेश्वर यादव, ओम साहू, डिकेंद्र ठाकुर सदस्य सहित बजरंग दल व ग्रामीण उपस्थित रहे उपस्थित।





