*बाबा मटंगेश्वर धाम मटंग में 51मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना,,*
*•महाअष्टमी में भिलाई वालों का नृत्य एवं विसर्जन में होगा महा प्रशादी भंडारा,,,*
*पाटन /मनोज साहू /* विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में बाबा मटंगेश्वर धाम में 51ज्योति कलश की स्थापना किया गया है!
विदित हो बाबा मटंगेश्वर धाम के संचालक डॉ. हरीशचंद साहू ने बताया की स्वयं द्वारा ग्राम मटंग में भाले बाबा की भव्य मंदिर निर्माण किया गया है जिसे बाबा मटंगेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है, जंहा पर 51 ज्योति कलश का स्थापना किया गया गया!
आगे श्री साहू ने बताया की महाअष्टमी के अवसर पर भिलाई के जगराता नृत्य कार्यक्रम रखा गया है! साथ ही जंवारा विसर्जन कार्यक्रम के दिन 51मनोकामना ज्योति क्लश को गाँव भर्मण करके शीतला तालाब में विसर्जन किया जायेगा उसके बाद सभी भक्तों के लिये भंडारा रखा गया है!
मंदिर के व्यस्थापक श्री हरीशचंद साहू ने अंचल के लोगों से निवेदन किया है की सभी भक्तजन महाप्रशादी में पावनी उपस्थिति प्रदान करें!





