बहुचर्चित खुडमुडा़ हत्याकांड का आज वार्षिक श्राद्ध के रूप में मोमबत्ती जलाकर सोनकर समाज एवं ग्राम वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की मुख्य अतिथि श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा, संजय यदु जी रहे

पाटन-
पाटन विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुडमुडा में प्रदेश स्तरीय बहुचर्चित खुडमुडा़ हत्याकांड आज 21/12/2021 को एक वर्ष पुर्ण हो गया, जिसमें 21दिसंबर 2020 की वो खौफनाक रात एक ही परिवार के चार सदस्य स्व.श्री बालाराम सोनकर , स्व.श्रीमति दुलारी सोनकर स्व.श्री रोहित सोनकर, स्व श्रीमती किर्तीन सोनकर की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दिया गया था जो कि तीन महीने बाद पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत आखिरकार सिध्द हुआ और आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया जिसमें आरोपी मृतक के बेटे गंगाप्रसाद सोनकर एवं उनके तीन साथियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
आज सोनकर समाज खुड़मुडा़ राज एवं ग्रामीणों द्वारा वार्षिक श्राद्ध एवं मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर मृतात्माओं की आत्मा की शांति हेतु भगवान से विनम्र विनती किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि , माननीय श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा जी अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, माननीय श्री चन्द्रवशी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, माननीय श्री संजय यदु जी उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन , श्री धर्मेन्द्र सोनकर सरपंच प्रतिनिधि खुडमुडा़,श्री मनोज साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत महुदा,श्री अंशुरजक जी जनपद सदस्य, श्री उमेश साहू जी , श्री संतोष सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज, डा. बी आर साहु जी सेक्टर प्रभारी,अमृत सिंह राजपूत जी उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, खुबीराज सोनकर मीडिया प्रभारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन, होरीलाल सोनकर , राजूलाल सोनकर, गज्जू सोनकर, पुनमचंद सोनकर, तुलसी राम सोनकर, गोपीराम सोनकर,शीतल सोनकर ,छबिराम सोनकर, देवनाथ सोनकर ,दयाराम सोनकर, चिंतामनी सोनकर ,संजू सोनकर ,कुलेशवर सोनकर , सोमनाथ सोनकर , गुमान सोनकर , अमरसिंह यादव , एवं समस्त सोनकर समाज सदस्य और समस्त ग्रामवासी खुड़मुडा़ के उपस्थिति रही।
लगभग नौ माह हो चुका लेकिन अभी तक कानून व्यवस्था से सजा नहीं सुनाई गई है अभी भी आरोपी रिमांड पर रखा गया है शासन प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सोनकर समाज एवं ग्रामीणों का आश्था है कि आरोपियों कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाएगा

Advertisement

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।