निर्मल पटेल
धमतरी- डाही / मौसम में उतार – चढ़ाव से लोगों की सेहत बिगड़ने लगी है । ग्रामीण क्षेत्रों से काफी तादाद में मरीज इन दिनों जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं । अस्पताल के मेल फीमेल वार्ड के बेड मरीजों से फूल है । प्रतिदिन जिला अस्पताल , प्राइवेट क्लीनिक और निजी नर्सिंग होम में मरीजों का पहुंचना जारी है ।
अधिकांश मरीज वायरल फीवर , सर्दी , खांसी , दस्त और पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे है । हफ्ते भर से दूरदराज क्षेत्रों से अपना इलाज कराने आए कई लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं । ऋतु परिवर्तन के साथ ही वातावरण नम हो चला है । अचानक मौसम के बीच तेज बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है ।





