पाटन विधानसभा में आने वाले गांव ग्राम पंचायत किकिरमेटा जहाँ 400 साल प्राचीन माँ कमलेश्वरी एव माँ महामाया विराजमान है यहाँ दोनो नवरात्रि में ज्योती प्रज्जलित होती है ।
साईधाम कुम्हारी के पूजनीय बाबा जी के सानिध्य में माँ कमलेश्वरी मंदिर किकिरमेटा में लगातार 12-13 शलो से धूमधाम से अष्टमी हवन पूजन के साथ ही नावकन्या भोजन एवं भंडरा का आयोजन किया जाता है पिछले दो साल कोरोना के चलते यहाँ आयोजन नही हो पाई थी लेकिन इस बार माँ कमलेश्वरी की कृपा से फिर भंडरा का आयोजन हुअ जिसमें काफी तदात में भक्तजन माँ की प्रसादी पाए ,खास बात यहाँ है माँ कमलेश्वरी की दर्शन करने एव प्रसाद पाने दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु माँ कमलेश्वरी मंदिर पहुचे है ।





