न्यूज़ 24 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे. ‘परीक्षा पे चर्चा’ का ये पांचवा संस्करण होगा. इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इससे जुड़ी अहम जानकारियां साझा की.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “1 अप्रैल को सुबह 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का पांचवा संस्करण आयोजित किया जाएगा. इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 1 हज़ार छात्र शामिल होंगे.” उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टीवी के सभी चैनलों, इंटरनेट, मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर, रेडियो,ट्रांजिस्टर………. आदि से किया जयेगा यह कार्यक्रम परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित है इसलिये शिक्षा परिषद के सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार ने अधिक से अधिक संख्या में पालकों और अभिभावकों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया गया है ।के