रायगढ़ : थाना प्रभारी एवं टीआई को मुखबिर से मिली यह जानकारी मिली की पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा सराईपाली, नेहरा कालोनी के पास स्कुटी पर शराब परिवहन कर रहे युवक को पकड़ा गया है, आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है । आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
बता दे की कल रात्रि ग्राम सराईपाली की ओर से सोनू चौहान एक काला रंग की स्कुटी में प्लास्टिक बोरी के अंदर महुआ शराब भारी रखकर बिक्री के लिए अपने गांव जमडबरी ले जा रहा है।
जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से सहायक उप निरीक्षक सिमसोन मिंज, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की को कार्रवाई के लिए तत्काल रवाना किये और स्टाफ द्वारा सराईपाली रोड में एक व्यक्ति एक काला रंग का स्कुटी में पकड़े, जो पूछताछ पर अपना नाम सोनू चौहान पिता संतराम चौहान उम्र 27 वर्ष सा0 जमडबरी का होना बताया जिसके कब्जे से स्कुटी के बीच में रखा करीब 20 लीटर महुआ शराब (कीमती 2000 रुपये) का जप्त किया गया । आरोपी पर धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।