“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन
पाटन-दुर्ग फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में नाली के बीच में अधर लटका हाई टेंशन विद्युत पोल पाटन विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा, इनजियर ने कहां सांठ-गांठ का हो सकता है मामला
दुर्ग/पाटन- छत्तीसगढ़ में प्रदेश के मुख्या माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी जब से राज्य की सत्ता में विराजमान हुए है तब से वे सिर्फ और सिर्फ राज्य और राज्य के लोगों की चहुमुखी विकास के लिए राज्य की भलाई के लिए रात दिन एक कर विकास की गंगा बहाते हुए नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में लगे हुए है। राज्य के मजदुर,किसान महिलाओं सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए उन्होंने बहुत सारी योजनाएँ भी चला रहे है जिससे प्रदेश की जनता लाभान्वित भी हो रहे है और दाऊ जी ने यह साफ़-साफ़ कह दिया है की राज्य में चल रहे निर्माण और विकास के कार्य में लापरवाही करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।
फिर भी न जाने क्यों कुछ लोग गुणवक्ता को ताक में रखकर कार्य को अंजाम देने में लगे है जिसकी दुर्ग से पाटन फोरलेन सड़क निर्माण कार्य व सड़क किनारे बन रही नाली ने गुणवक्ता की पोल खोल कर रख दी है । इतना ही नहीं यहाँ दुकानदारों व दीनदयाल उपाध्याय नगर उसके सामने अटल आवास में रहने वाले लोगों को आते-जाते भी नहीं बन रहा है , यह भी देखने को मिला की उक्त नाली की दीवाल में एक ओर झुकाव भी है और नाली के ऊपर की गई ढक्कन नुमा ढलाई में सिंगल लेयर घर ढलाई मानक की छड़ से ढलाई कर दी है जिसमे किसी भी प्रकार से मजबूत पकड़ नहीं है मोहल्ले में निवासरत लोग द्वारा ट्रेक्टर में भी रेत-गिट्टी बुलाते है तो इनकी वजन को भी उक्त नाली नहीं सह पाएगी व यह ढलाई ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएंगी और वह कभी भी भरभरा कर गिर सकता है। ऐसी ही लापरवाही दुर्ग के उतई में माह भर पहले भी निर्माण एजेंसी और विद्युत् विभाग के हाई टेंशन खम्बा की लापरवाही के विषय में खबर प्रकाशित की गई थी जिसे मसक्क्त के बाद व्यवस्थित किया गया।
आपको बतादे की पाटन मुख्यालय में सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यो की पोल उस वक्त खुल गई जब ‘पाटन’ के नए रेस्ट हॉउस से महज 300 मीटर दूर व विद्युत् विभाग मुख्यालय से महज 200 मीटर की दुरी पर दुर्ग रोड स्थित दीनदयाल कालोनी के सामने बन रही सड़क किनारे की नाली एक वाहन का बोझ भी नहीं उठा पाया और वह भरभरा के धसक गई। वहां मौजूद लोंगो ने यह देखा तो उनके पैरों से जमीन खिसक गया और कह उठे यह कैसा निर्माण , ये तो पूरा गोलगप्पा है। यहाँ निर्माण एजेंसी की लापरवाही देखने को मिली ….. आगे पढ़े…
अब आगे जाने बिजली विभाग की कहानी ..
पाटन मुख्यालय के बिजली विभाग महज 200 मीटर की दुरी पर अधिकारी एक तरह से लापरवाही करने बाज नहीं आए और उन्होंने भी फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में हाई टेंशन खंभा को सिप्टिंग का कार्य पहले किया इस कार्य के लिए भिलाई के किसी खान ने ठेका लिया है जिन्होंने विभाग के अधिकारी के आँखों के सामने एक सीधी लाइन से जा रही हाई टेंशन बिजली खंबा को अचानक सब्जी मंडी पाटन के पास से दिशा परिवर्तन कर कारन वश खम्भे को हटा कर दूसरे जगह खड़ा कर अपना इतिश्री कर लिया। लेकिन वह खम्बा सड़क निर्माण एजेंसी के लिए गले की फांस बनकर अब सर दर्द बन गया क्योंकि वह खम्बा नाली के बीचोंबीच आ गई इतना ही नहीं नाली निर्माण करने वाले ने उस खम्बे के नीव को ही खोद दिया जिससे हाई टेंशन सुपरपॉवर खंभा तेज हवा में हिलने लगता है और वह कभी भी धरासायी हो सकता है। यह कार्य बिजली विभाग के आँखों के सामने हुआ फिर भी न जाने क्यों यह समझ से परें है…?
हाई टेंशन खंभा कभी भी हो सकता है धरासायी
यदि यह हाई टेंशन खंभा या उसका तार किसी एक और झुकाव करता है तो उसकी तनाव् में खम्बे की तार टूटकर यदि एक ओर सड़क में गिरती है तो उसके चपेट में कई वाहन चालक आएँगे जो सड़क पर आवागमन कर रहा है एवं वह खंबा उलटे दिशा पर झुकती है तो उस खम्बे से लगा माँ शारदा ट्रेडर्स होलसेलर बड़ा दूकानदार व आस-पास के दूकानदारो को जानमाल की खतरा बड़ सकती है ऐसे में ऐसी लापरवाही के लिए वहा रहने वाले लोग पाटन विद्युत् विभाग के जेई को दोषी बता रहे है जिन्होंने सब कुछ जान कर चुप बैठे है न जाने क्यों..? वही एक इंजीनयर ने तो यह भी कह दिया की यह सब किसी सांठ-गांठ का नतीजा है जिससे इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। उसने ठेकेदार और संबंधितो को इस बात से अवगत कराया था फिर भी न जाने क्यों ध्यान नहीं दिया गया।
निर्माणकार्य में लगे संबधितों की लापरवाही के चलते विपक्ष को मिल सकता है मुद्दा
आपको बतादे की यदि दुर्ग जिला कलेक्टर साहब इस जगह का मुआयना यदि करता है तो जरूर निर्माण एजेंसी व विद्युत् विभाग के JE और बिजली खम्बा गड़ाने वाले ठेकेदार व सम्बंधित के ऊपर गाज गिरना तय है क्योंकि यह जानबूझकर की गई बड़ी लापरवाही सामने दिखाई पड़ रही है जिसके कारण विपक्षी पार्टी को और भी मुद्दा/हवा देने का काम करेगी.अब देखना यह है की इनपर कार्रवाही की जाती है या फिर गुणवक्ता को टाक में रखकर न्रिर्माण कार्य आगे जारी रहेगा।
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” किसी व्यक्ति विशेष को महत्त्व नहीं देता वह सदैव सच के साथ जनहित-जनसमस्याओं जैसे मुद्दा को प्रकाशित करना और भ्र्ष्टाचार-शोषण के ख़िलाफ़ है एवं शासन-प्रशासन की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को प्रकाशित कर सूचनाओं के माध्यम से राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही सर्व प्रथम प्राथमिकता देता है. …”जय हिंद – जय जोहार”