मटंग में मनाई भव्य कर्मा जयंती, वृद्ध जनों का किया गया सम्मान
पाटन /मनोज साहू /* परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में भक्त माता कर्मा की भव्य 1006वीं जयंती मनाई गईं!
विदित हो स्थानीय इकाई के महिलाओं ने संध्या पांच बजे भक्त माता के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर महाआरती किया, ततपश्चात् विविध प्रकार से कलश को सजाकर बाजे गाजे के साथ गांव भर्मण किया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू (उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग), अध्यक्षता डूलेश्वर साहू (अध्यक्ष परि.साहू.संघ तेलीगुंडरा),विशिष्ट अतिथि खिलेश यादव (जनपद सदस्य पाटन), रुपचंद साहू (जनपद सदस्य पाटन ),श्रीमती डेगेस्वरी वर्मा (सरपंच ग्राम पंचायत मटंग ),भागवत वर्मा(पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मटंग), श्रीमती चन्द्रिका साहू (पूर्व उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन) पारखत साहू,व रमेश वर्मा की पावन उपस्थिति रही!
भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में पंहुचे अतिथियों का सुवागत, व सम्मान किया गया, तातपश्चात मंचीय उद्धबोधन किया गया!
श्री अशोक साहू ने कर्मा जयंती की बधाई देते कहा भक्त माता की कृपा व आशीर्वाद बनी रहे तथा सभी के जीवन में खुशहाली लाये!
आगे श्री साहू ने बताया की पाटन क्षेत्र में जिस प्रकार से विकास कार्य हो रहे है वह सराहनीय है,जिसके लिये मुख्यमंत्री जी का आभार किया! साथ ही स्थानीय साहू समाज मटंग द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसे प्रमुखता से पूरा करने का आश्वसन दिया!
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री डूलेश्वर साहू ने भक्त माता कर्मा के जीवनी और जयंती पर विस्तार से प्रकाश डाला!
*•आकर्षक कलश व रंगोली सजाई गई*
स्थानीय इकाई की महिलाओं ने अपने कलश कों आकर्षक ठंग से सजाई गईं थी जिसे अतिथियों के करकमलों द्वारा 10कलश कों पुरुष्कार दिया गया!
इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता में भी विविध प्रकार से रंगोली सजाई गई थी जिसमें से पांच प्रतियोगीयों कों पुरुष्कार से सम्मानित किया गया!
*•वृद्ध जनों का किया गया सम्मान,,*
पूरी दुनिया को कोविड -19 ने दो साल से प्रभावित किया हुये है, कितने ही व्यक्ति हम सबको छोड़कर ईस दुनिया से चले गये !
जिसमें स्थानीय इकाई के 70 साल से अधिक उम्र के वृद्ध जन जो स्वस्थ और जीवित है उसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक साहू ने साल और श्रीफल से भेंट किया और बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया!
कार्यक्रम का आभार स्थानीय अध्यक्ष अमित हिरवानी ने किया!
मंच का संचालन मनोज साहू के द्वारा किया गया!
कर्मा जयंती कार्यक्रम के समापन के बाद रात्रि कालीन मनोरंजन के लिए करमतरा वाले कलाकारों का नाचा प्रस्तुत किया गया!
ईस अवसर पर अध्यक्ष अमित हिरवानी, उपाध्यक्ष परदेशी राम साहू, श्रीमती प्रेमलता साहू, सचिव राहुल साहू, कोषाध्यक्ष मनोज साहू, सोनू साहू, गौकरण साहू, ओमप्रकाश साहू, श्रीमती तिजिया बाई साहू, श्रीमती विद्या साहू, श्रीमती कमलेश्वरी साहू, हिरा लाल साहू सहित ग्रामीण इकाई साहू समाज मटंग तथा अन्य नागरिक उपस्थित रहे!





