*✍️ निषादराज के बिना प्रभु राम की आराधना कल्पना अधूरी है जो सबके तारणहार हैं उन राघवेंद्र सरकार की नैया निषादराज गुहा ने पार लगाई, मान मुख्यमंत्री जी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र एवमं भक्त गुहा निषाद राज के आशीर्वाद से रामराज्य की स्वर्णिम परिकल्पना को साकार करने निरंतर प्रयत्नशील हैं – आशीष वर्मा*
रानितराई- परिक्षेत्रीय (कौही/ किकिरमेटा) के केवट निषाद समाज के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, अध्यक्षता डॉ घनश्याम निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज, विशेष अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, बी आर निषाद उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज, देव कुमार निषाद अध्यक्ष निषाद समाज सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड, देवनाथ निषाद सन्गठन सचिव निषाद समाज, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, चन्द्रहास साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, कांग्रेस नेता अमित अग्रवाल, नीलकंठ शुक्ला महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, मोहिनी साहू सरपंच ग्राम पंचायत अकतई, के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
परिक्षेत्रीय कौही किकिरमेटा के केवट निषाद समाज के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओएसडी श्री वर्मा ने कहा कि- निषादराज निषादों के राजा का उपनाम है वे ऋंगवेरपुर के राजा थे, उनका नाम गुह था, वे निषाद समाज के थे और उन्होंने ही वनवास काल में राम, सीता तथा लक्ष्मण को गंगा पार करवाया था, भक्तवत्सल निषादराज के बिना प्रभु राम की कल्पना पूर्ण नहीं हो सकती निषादराज ने अपना सर्वस्व अपना राज पाठ राम को समर्पित कर दिया था वे मर्यादापुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र के अनन्य सखा थे परस्पर एक दूसरे के लिये समर्पण की भावना अनन्त काल तक सामाजिक समरसता एवं मित्रता की परिभाषा होगी सदा ही राम काज में समर्पित हमारे आराध्य निषादराज को कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री मर्यादापुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र एवमं भक्त गुहा निषाद राज के आशीर्वाद से रामराज्य की स्वर्णिम परिकल्पना को साकार करने निरंतर प्रयत्नशील हैं,,
निषाद समाज के कल्याण एवं बेहतरी के लिये निषाद/केंवट समाज के परंपरागत व्यवसाय मत्स्यपालन को खेती का दर्जा देने वाला देश का प्रथम राज्य छत्तीसगढ़ है, अब मत्स्यिकी एवमं मत्स्याखेट करने वाले समाज के बंधुगणों को भी अनुदानयुक्त लोन प्रदाय किया जा रहा है मछुवा कल्याण बोर्ड के माध्यम से समाज के बंधुओ को सब्सिडी युक्त लोन के साथ व्यवसाय हेतु मोटर सायकल, फ्रीजर बॉक्स एवमं जाल उपलब्ध कराया जा रहा है।
मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के सदस्य एवमं निषाद समाज पाटन के अध्यक्ष देव कुमार निषाद ने अपने वक्तव्य में यशश्वी मुख्यमंत्री जी की सरकार द्वारा निषाद समाज के उन्नयन एवं समृद्धि के लिये संचालित एवं प्रस्तावित अनेको योजनाओं की जानकारी सामाजिक जनों को विस्तार पूर्वक दी जिसमें मत्स्यपालन को कृषि का दर्जा देने के साथ 200 करोड़ रुपये बिना ब्याज़ की सहायता राशि एवमं 800 युवाओं को मत्स्यपालन के आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण जिसमें 80 युवा पाटन विधानसभा के हैं इन समाजहित के योजनाओं के फलस्वरूप ही 13% मछलीबीज उत्पादन एवमं 9% मछली के उत्पादन पर राष्ट्रीय स्तर में वृद्धि हुई है श्री देव निषाद जी ने सामाजिक अनेकों माँगो की पूर्ति हेतु एवमं सामाजिकजनों को नवीन दायित्व की जिम्मेदारी हेतु यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवमं उनके ओएसडी आशीष वर्मा जी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी पोखन साहू, सेक्टर प्रभारी भोज रघुवंशी, सेक्टर प्रभारी किशोर चन्द्राकर, एनएसयूआई छात्र नेता बाबा टिकरिहा, आयुष टिकरिहा, झल्लू निषाद, खोरबाहरा निषाद, पुरषोत्तम निषाद, जेठूराम निषाद, बहुर निषाद, परमानंद निषाद, केजू निषाद, उदय राम निषाद, इतवारी निषाद, नेतराम निषाद, बुधारू निषाद, जगत निषाद, घसिया निषाद, भीखम निषाद, राम नाथ निषाद, अंजू निषाद, केशव निषाद, चेतु राम निषाद, लखन निषाद, कुमार निषाद, कार्तिक निषाद, मलेश निषाद, सन्तोष जगतारे, रामधन पारकर, समय लाल निषाद, धनंजय निषाद, लखन निषाद, समय निषाद, नारायण निषाद, शत्रुघ्न निषाद, सहित समाजिक बन्धु गण स्थानीय कांग्रेस जन उपस्थित रहे।





